उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में प्रेम संबंधों का दर्दनाक अंत सामने आया है. बार थाना क्षेत्र के बस्तगुआ गांव के पास स्थित शहजाद बांध में दो दिन पहले नीले बोरे में मिली महिला की लाश की पहचान 28 वर्षीय रानी के रूप में हुई है.