कर्नाटक के गडग जिले के नरायणपुरा गांव में प्रेमिका की हत्या का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. आरोपी सतीश हिरेमठ ने अपनी प्रेमिका मधुश्री अंगडी की हत्या कर शव को खेत के पास एक नाले के किनारे दफना दिया. हत्या के पीछे वजह बताई जा रही है कि मधुश्री लगातार सतीश पर शादी का दबाव बना रही थी.