उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के सेक्टर-150 से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जहां एक प्रेमिका ने अपने साउथ कोरियन लिव-इन पार्टनर की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी मणिपुर की रहने वाली प्रेमिका को हिरासत में ले लिया है. पूछताछ में उसने कई खुलासे किए हैं. आरोपी प्रेमिका ने पूछताछ में बताया कि उसका लिव-इन पार्टनर अक्सर उससे लड़ाई करता था. रविवार को शराब पार्टी के दौरान भी उसने लड़ाई की. जिसके बाद उसने चाकू घोंप दिया. ग्रेटर नोएडा पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 4 जनवरी 2026 को जिम्स (GIMS) अस्पताल से पुलिस को मेमो के जरिए सूचना मिली कि एक विदेशी नागरिक को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया है.