तमिलनाडु के इरोड का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. एक निजी बस यात्रियों को लेकर बस डिपो से मेट्टूर जा रही थी. बस में सफर कर रही एक लड़की चितहार जाने के लिए बैठी थी. वो खड़ी हुई और दो कदम चली ही थी कि बस के दरवाजे के पास उसका संतुलन बिगड़ गया.