मध्य प्रदेश में एक महिला ने बिना हाथों वाले नवजात शिशु को जन्म दिया है. जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. इसे कुदरत का करिश्मा कहें या अभिशाप लेकिन मां के लिए यह ममता का वरदान है. दरअसल कभी-कभी कुदरत ऐसा कुछ दिखा देती है जिसे हम देखना नहीं चाहते रायसेन जिले स्थित बेगमगंज सिविल अस्पताल में भी यही हुआ. यहां एक प्रसूता ने बिना हाथों वाली बच्ची को जन्म दिया.