बेतिया में स्थित वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के मनगुरहा जंगल सफारी क्षेत्र में पर्यटकों को एक विशाल भालू के मस्ती भरे अंदाज ने खुश कर दिया. सफारी के दौरान बेखौफ भालू ने खुले जंगल में घूमते हुए पर्यटकों को अपनी चंचल हरकतों से मंत्रमुग्ध कर दिया. भालू ने कभी पेड़ों के पास खेलते हुए तो कभी सैलानियों की गाड़ियों के आसपास घूमते हुए दिल जीत लिया.