यूपी के गाजीपुर में पुलिस लाठीचार्ज में घायल हुए बीजेपी कार्यकर्ता की मौत हो गई. मृतक सियाराम उपाध्याय के बुजुर्ग पिता ने रोते हुए न्याय की गुहार लगाई है. उन्होंने कहा कि बेटे की इतनी बुरी तरह पिटाई हुई थी कि वह बोल नहीं पा रहा था. उसके शरीर पर जगह-जगह लाठियों के निशान थे.