यूपी में गाजीपुर जिले के दुल्लहपुर थाना इलाके के जमसड़ा गांव में एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली. यहां गांव के हैंडपंप और ट्यूबवेल बोरिंग से पानी के साथ मछलियां बाहर निकलने लगीं. स्थानीय निवासी नंदलाल कुशवाहा के ट्यूबवेल से सवा किलो मछलियां निकलीं.