गाजा के अल शुजाया इलाके में इजरायल की भारी बमबारी के कारण पूरी तबाही हुई है। इस इलाके की एक भी इमारत नहीं बची है और मलबे पर बुलडोजर चलाकर समतलीकरण का काम जारी है। युद्ध विराम के बाद भी गाजा में शांति नहीं बनी है और कई फलस्तीनी नागरिकों की मौत हो चुकी है।