सुनील शेट्टी ने में बेटी अथिया की नॉर्मल डिलीवरी की तारीफ करते हुए सिजेरियन प्रोसेस को आरामदायक बताया था जिसके बाद गौहर खान ने इस मुद्दे पर रिएक्ट किया है. इमोशनल होते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि जिसने किसी बच्चे को जन्म नहीं दिया है वो कैसे जान सकता है कि सी-सेक्शन सच में कितना दर्दनाक होता है.