लखनऊ में FSDA ने मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश स्तरीय टीमों के साथ शहर के प्रमुख मॉल्स के फूड कोर्ट में व्यापक छापेमारी की है. इसमें लूलू हाइपर मार्केट, पलासियो, फिनिक्स, सिनेपोलिस और एमराल्ड वेव समेत कई अन्य स्थान शामिल हैं. लूलू हाइपर मार्केट में मैन्युफैक्चरिंग डेट में हेरफेर पाए जाने के कारण इसे बंद कर दिया गया है.