मध्य प्रदेश के इंदौर में किराए की लग्जरी कारों की हेराफेरी कर धोखाधड़ी करने का बड़ा मामला सामने आया है. अन्नपूर्णा थाना पुलिस ने ऑडी, एक्सयूवी और थार जैसी महंगी गाड़ियां किराए पर लेकर उन्हें गिरवी रखने वाले आरोपी संजय कालरा को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने करीब 3 करोड़ रुपये कीमत की 24 लग्जरी कारें बरामद की हैं. जांच में सामने आया कि आरोपी शुरुआत में कुछ समय तक किराया देता था, फिर कारें वापस न कर उन्हें अलग अलग जगह गिरवी रखकर रकम वसूल करता था. मामला सामने आने के बाद इंदौर और आसपास के जिलों से 40 से अधिक पीड़ितों ने शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस की पूछताछ जारी है और अभी 16 और कारों की बरामदगी होना बाकी है. इस मामले में और खुलासों की संभावना जताई जा रही है.