माघ मेले में संगम पर होने वाला चौथा स्नान बसंत पंचमी के दिन होता है. यह पर्व सनातन धर्म में मां सरस्वती की पूजा के साथ जुड़ा हुआ पावन दिन होता है. माघ माह के पहले तीन स्नान पूर्णिमा, मकर संक्रांति और मौनी अमावस्या को होते हैं. कल्पवास कर रहे श्रद्धालुओं के लिए वसंत पंचमी का स्नान अत्यंत महत्वपूर्ण होता है.