जयपुर की अचल ज्वेलर्स फैक्ट्री में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस से दम घुटने से 4 मजदूरों की मौत हो गई. 2 अन्य मजदूरों की हालत गंभीर हैं. मजदूरों ने पहले गैस का अंदेशा जताया था, लेकिन दबाव में टैंक में उतरे. दरअसल फैक्ट्री में कटिंग स्टोन सेंटिंग और मेकिंग के दौरान सोने-चांदी के कण निकलकर गिरते हैं. छोटे कारीगर वर्कशॉप के कचरे को बाहर नहीं फेंकते और गंदे पानी को भी जमा कर उससे सोने-चांदी के वेस्टेज को रिकवर करते हैं. इसी रिकवरी के लालच में यह हादसा हो गया.