धनबाद में भटिंडा वाटर फॉल में सेल्फी लेने के चक्कर में एक ही परिवार के चार लोग पानी के तेज बहाव में जा गिरे और डूबने लगे. इसके बाद आसपास के लोगों की नजर डूब रहे चारों पर पड़ी. फिर क्या था चीख पुकार होने लगी. वहां मछली पकड़ रहे लोगों ने सूझबूझ के साथ चारों को पानी से बाहर निकाला. बताया जा रहा हैं बंगाल के बर्दमान से एक ही परिवार के चार सदस्य धनबाद के भटिंडा फॉल घूमने के लिए आये थे.