मध्य प्रदेश से गुजरे बालाघाट-गोंदिया फोरलेन रोड का उद्घाटन अभी हुआ नहीं कि इससे पहले बारिश ने ही कंस्ट्रक्शन क्वालिटी की पोल खोल दी है. गोंगलाई और भमोड़ी गांव के पास सड़क किनारे का साइड शोल्डर धराशायी हो गया. इस करोड़ों की लागत से बनी फोरलेन सड़क का निर्माण केसीपीएल कंपनी कर रही है. लेकिन भारी बारिश के बाद स्लोप और कंक्रीट स्ट्रक्चर कई जगह से धंस गए जिससे नीचे की मिट्टी बह गई और पूरा ढांचा कमजोर हो गया है.