उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में यमुना नदी में डूबने से एक ही परिवार की चार लड़कियों की मौत हो गई जबकि दो लड़कियों को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि गर्मी से राहत पाने के लिए ये लड़कियां यमुना नदी के किनारे पहुंची थीं. नहाने से पहले इन सभी ने मोबाइल से रील भी बनवाई थी. इस बीच नहाते समय लड़कियां गहरे पानी में चली गईं और एक के बाद एक सभी डूब गईं.