झारखंड में बोकारो में भीड़भाड़ वाली बायपास रोड में बाइक सवार चार अपराधियों ने बंदूक के दम पर गहनों से भरी आस्था ज्वैलर्स को लूट लिया. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने दुकान मालिक की कनपटी पर पिस्तौल तान दी और दुकान में रखे सोने-चांदी के सारे गहने समेट लिए. अपराधियों ने इस वारदात को बेहद योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया. यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.