देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी को रविवार को 'भारत रत्न' सम्मान से सम्मानित किया गया... राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आडवाणी के घर जाकर उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया... इस दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और पीएम मोदी समेत अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे... दरअसल तबीयत ठीक नहीं होने की वजह से आडवाणी शनिवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित किए गए भारत रत्न अलंकरण समारोह में शामिल नहीं हो सके थे... जिसके चलते राष्ट्रपति ने आडवाणी को उनके घर जाकर सम्मानित किया...