राजस्थान के धौलपुर जिले के सरमथुरा थाना इलाके के झिरी गांव में ड्यूटी पर तैनात वन रक्षक जितेंद्र सिंह शेखावत को अवैध चंबल बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कुचल दिया था. घटना बुधवार रात की है, जब ट्रैक्टर का पहिया उनके बाएं पैर के ऊपर से गुजर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर उन्हें तुरंत सरमथुरा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण करौली और फिर जयपुर के अपेक्स अस्पताल में रेफर किया गया.