पहाड़ों में बहुत अधिक ठंड के बावजूद जोशीमठ के जंगलों में आग लगने की घटनाएँ रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। फूलों की घाटी के थेंग गाँव, तपोवन रंगे और नीति घाटी में भीषण आग लगी है। जोशीमठ के सामने कई गाँवों के जंगल जल रहे हैं। इस बार जनवरी के महीने में बिना बारिश और बर्फबारी के पहाड़ सूखे हो गए हैं जिससे जंगलों में आग लगना और भी खतरनाक हो गया है।