उत्तर प्रदेश के आगरा में फ्रांस के रहने वाले एक कपल ने हिंदू रीति रिवाज से विवाह किया है. फ्रांस के बोर्डो शहर के रहने वाले फिलिप और सिल्विया बीते करीब 40 साल से एक दूसरे के साथ रह रहे हैं. हाल ही में भारत यात्रा के दौरान वे भारतीय संस्कृति, परंपराओं से प्रभावित हुए और उन्होंने हिंदू विवाह संस्कार अपनाने का फैसला किया.