फोर्ब्स की एक लिस्ट में यहूदी अरबतियों की संपत्ति का आंकलन किया गया. इसके मुताबिक, दुनिया के चौथे सबसे अमीर शख्स यहूदी हैं. उनका नाम Larry Ellison है. इनकी कुल संपत्ति 107 बिलियन डॉलर है. दुनियाभर में करीब 1.75 करोड़ यहूदी हैं. केवल इजरायल में 70 लाख यहूदी रहते हैं, जो इजरायल की कुल आबादी का 74 फीसदी है.