गुजरात के नवसारी जिले के मटवाड और सामापुर गांव में हनुमान जन्मोत्सव पर महाप्रसाद खाने के बाद 100 से अधिक ग्रामीणों को उल्टी-दस्त की शिकायत हुई। इसमें सबसे ज्यादा असर बच्चों पर देखने को मिला। दोनों गांवों में एक ही कैटरर से महाप्रसाद आया था। हेल्थ डिपार्टमेंट और फूड एंड ड्रग कंट्रोल की टीम मौके पर पहुंची और सैंपल लिए गए। स्थानीय हेल्थ ऑफिसर डॉ. भावेश पटेल ने बताया कि सभी लोग अब सुरक्षित हैं।