गोरखपुर के खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम को जिला मुख्यालय से 25 KM दूर उत्तर पिपराइच कस्बे के पास स्थित बरईपार गांव में अवैध रूप से चल रही फैक्ट्री को लेकर शिकायत मिली थी. जिसके बाद मंगलवार देर शाम यहां छापेमारी की गई. जिसमें 250 KG नकली पनीर जब्त किया गया है और फैक्ट्री सील की गई है. इसे हानिकारक केमिकल और डिटर्जेंट से बनाया जा रहा था. यहां से गोरखपुर और आसपास के जिलों महराजगंज कुशीनगर देवरिया के साथ बिहार तक में पनीर की सप्लाई की जा रही थी.