उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के शेखपुरा कदीम के रहने वाले पांच मजदूरों की हरियाणा में दम घुटने से दर्दनाक मौत हो गई. यह हृदय विदारक घटना हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में सामने आई. जहां रोज़गार के लिए गए इन मजदूरों ने ठंड से बचने के लिए बंद कमरे में कोयले की अंगीठी जलाकर रखी व सो गए. जिससे सभी की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार सभी मजदूर कुरुक्षेत्र में एक होटल में पेंटिंग का काम कर रहे थे. सोमवार रात काम खत्म करने के बाद सभी अपने कमरे में लौटे और ठंड अधिक होने के कारण कोयले की अंगीठी जला ली. रातभर बंद कमरे में अंगीठी जलने से कार्बन मोनोऑक्साइड गैस भर गई, जिससे पांचों मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई.