गोवा में एक अवैध नाइट क्लब में लगी आग ने 25 जिंदगियाँ लील ली हैं। फोरेंसिक टीम जांच कर रही है कि कैसे आग लगी और इतने लोगों की मृत्यु कैसे हुई। स्थानीय लोग बता रहे हैं कि क्लब के पास फायर सेफ्टी परमिशन नहीं थी और ये पूरी तरह से बिना अनुमति का निर्माण था।