गोवा के एक क्लब में आग लगने के कारण वहां मौजूद लोगों की मस्ती अचानक दर्दनाक घटना में बदल गई। आग की लपटे क्लब के किचन से उठनी शुरू हुई लेकिन शुरुआत में किसी को इस बात का पता नहीं चला। धीरे-धीरे आग और धुआं पूरे क्लब में फैलने लगे। जब लोगों को इसका एहसास हुआ तो वे घबराकर म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट छोड़कर वहां से हट गए.