बिहार के मधुबनी जिले में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का दो गुट प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और वरिष्ठ नेता शकील अहमद खान के सामने आपस में भिड़ गया और एक दूसरे की पिटाई कर दी. मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि कार्यकर्ताओं का किसी बात को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ग्रुप एक दूसरे की पिटाई करने लगे. वहीं मौके पर मौजूद अन्य नेताओं ने दोनों ग्रुपों को रोकने की कोशिश भी की. बावजूद इसके ग्रुप नहीं माना और एक दूसरे की लात-घूंसे से पिटाई करता रहा. जिससे कांग्रेस दफ्तर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. दरअसल मधुबनी में कांग्रेस दफ्तर में विधानसभा चुनाव में हुई करारी हार को लेकर पार्टी की तरफ से समीक्षा बैठक बुलाई गई थी.