अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप खुद को शांति दूत बताया है लेकिन उनके देश में भिड़ंत और विवाद बढ़ते जा रहे हैं. मिनेसोटा में फेडरल इमिग्रेशन एजेंसी द्वारा एक अमेरिकी नागरिक की मौत ने विरोध प्रदर्शन को जन्म दिया है. मृतक एलेक्स जेफरी को एक पुरुष नर्स और कानूनी गन ओनर के रूप में जाना जाता था.