जूलियस सीजर ने नए सिरे से गणनाएं करवाईं. तो इसमें खुलासा हुआ कि पृथ्वी को सूर्य का एक चक्कर लगाने में 365 दिन 6 घंटे का समय लगता है. तब कैलेंडर को 365 दिन का किया गया. फिर जूलियस सीजर ने खगोलशास्त्री सोसिजेनेस को अतिरिक्त 6 घंटे का समाधान करने को कहा. तो उन्होंने सुझाव दिया कि हर चार साल में एक दिन बढ़ा दिया जाए. इस तरह से हर चार साल बाद 366 दिन का एक कैलेंडर ईयर बना.