यह कहानी एक व्यक्ति के बारे में है जिसे करीब सवा पाँच बजे परिवार के बड़े से अचानक फोन आया. उनके पिता की अचानक तबीयत खराब हो गई थी. इस दुखद समाचार के बाद वह तुरंत टैक्सी लेकर घटना स्थल पर पहुँच गया. घर में केवल वह अकेला था। पूरा गाँव इस दुःख भरे समय में गमगीन है और लोग शोक में डूबे हुए हैं.