उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. मामूली विवाद में एक पति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी. यह दर्दनाक घटना खखरेरू थाना क्षेत्र के ख्वाजीपुर गांव की है. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई, वहीं पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, मृतका की पहचान लल्ली देवी के रूप में हुई है.