बाराबंकी के पास पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक भीषण हादसा हुआ जहां दिल्ली नंबर की ब्रेजा कार वेगनर कार से टकरा गई. इस टक्कर के कारण वेगनर कार का CNG टैंक फट गया और उसमें आग लग गई. हादसे में पांच लोग मारे गए जो एक ही परिवार के थे. यह परिवार मऊ से लखनऊ जा रहा था.