15 अगस्त नजदीक है और देश में 'हर घर तिरंगा' की लहर दौड़ी हुई है. 'हर घर तिरंगा' मुहिम से फरमानी नाज भी जुड़ गई हैं. फरमानी नाज का नया गाना रिलीज हो गया है. जिसमें वे 'हर घर तिरंगा' लहराने की अपील कर रही हैं. गाने का नाम है- हर घर तिरंगा. 15 अगस्त से पहले सामने आया फरमानी का ये गाना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है.