फरमानी नाज की आवाज हर जगह गूंज रही है. फरमानी नाज चाहे शिव भजन गाएं या नज्म हर गाने में उनकी आवाज जान फूंकती है. गाने गाकर स्टार बनीं फरमानी नाज की सफलता तो आपने देख ही ली. एक मां जिसका पति ने साथ छोड़ दिया, अकेले ही बच्चे को गाकर पाल रही है. फरमानी की दुख भरी कहानी किसी का भी दिल पिघला दे. मगर कहते हैं ना हर सिक्के के दो पहलू होते हैं. फरमानी के आरोपों पर अब उनके पति का भी रिएक्शन आया है.