सलमान खान का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 19' 15 हफ्तों बाद फाइनली खत्म हो चुका है. इस शो को टीवी के सुपरस्टार गौरव खन्ना ने जीत लिया. शो में उनका सफर भले ही जैसा था, मगर जनता के वोट्स ने उन्हें जीत हासिल कराई. हालांकि कई लोगों को फरहाना भट्ट के लिए भी बुरा लगा. वो ट्रॉफी के इतने करीब आकर भी उसे जीत नहीं पाईं.