क्या फरहान अख्तर की फिल्म ‘जी ले जरा’ बनने से पहले ही बंद हो गई? इस सवाल पर खुद फिल्ममेकर ने चुप्पी तोड़ी है. फरहान ने साफ किया कि फिल्म को बंद नहीं किया गया है, बल्कि फिलहाल ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है. फरहान अख्तर ने साल 2021 में अनाउंस किया था कि वो प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट और कटरीना कैफ संग फिल्म 'जी ले जरा' बनाएंगे. जो एक हद तक जोया अख्तर की 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' जैसी होगी, लेकिन इसकी कहानी फीमेल किरदारों के इर्द-गिर्द घूमेगी. मगर ये फिल्म अभी तक शुरू नहीं हो पाई है.