Varanasi Famous Chachi Kachori Shop: वाराणसी के लंका इलाके में हाल ही में सड़क चौड़ीकरण के चलते 30 से ज्यादा दुकानों पर बुलडोजर एक्शन हुआ. मशहूर चाची कचौड़ी की दुकान भी इसकी जद में आ गई. 110 साल से अधिक पुरानी इस दुकान के टूटने के बाद चाची कचौड़ी के स्वाद के दीवाने मायूस हो गए थे, लेकिन अब उनके लिए खुशखबरी है क्योंकि वहीं पास नई दुकान खुल गई है. लंका इलाके में रविदास गेट के सामने जहां पर चाची कचौड़ी दुकान थी उसी के ठीक सामने अब इसका नया ठिकाना खुल गया है.