दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच को नकली दवाओं के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दिल्ली से लगभग 100 किलोमीटर दूर हरियाणा के समालखा में चल रही नकली दवाओं की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया. छापेमारी के दौरान फैक्ट्री से भारी मात्रा में नकली दवाएं, कच्चा माल और मशीनरी बरामद की गई. पुलिस को यहां सैकड़ों नीले ड्रम मिले, जिनमें घुला हुआ पेस्ट भरा था, जिससे स्किन से जुड़ी नकली दवाएं तैयार होनी थीं. इससे पहले क्राइम ब्रांच ने गाजियाबाद में भी नकली दवाओं की फैक्ट्री पकड़ी थी और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस को शक है कि दोनों फैक्ट्रियां एक ही बड़े नेटवर्क का हिस्सा हो सकती हैं. फिलहाल फैक्ट्री मालिक फरार है और उसकी तलाश जारी है.