मालदा के कालियाचक इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक सुनसान पड़े घर में खेलते समय पांच बच्चे अचानक हुए धमाके में गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि बच्चों ने जमीन पर पड़ी किसी संदिग्ध वस्तु को गेंद समझकर मारा, जिसके बाद जोरदार विस्फोट हुआ। घायल बच्चों को स्थानीय ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। घर पिछले कई सालों से खाली पड़ा था। पूरा मामला जानने के लिए वीडियो देखें।