समांथा रुथ प्रभु और फिल्ममेकर राज निदीमोरू के अफेयर की खबरों के बीच उनकी एक्स वाइफ श्यामाली डे लगातार चर्चा में बनी हुईं हैं जिसे फैंस समांथा और राज के रिश्ते से जोड़कर देख रहे हैं. बता दें राज और श्यामाली की शादी 2015 में हुई थी और 2022 में दोनों अलग हो गए.