टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के पिता एरोल मस्क और बहन एलेक्जेंड्रा मस्क अयोध्या पहुंचे हैं..इस दौरान उन्होंने राम मंदिर के दर्शन किए.. एरोल मस्क ने आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में न सिर्फ राम मंदिर की भव्यता की तारीफ की, बल्कि ये भी संकेत दिया कि जल्द ही एलन मस्क खुद भारत और अयोध्या आ सकते हैं.