बॉलीवुड एक्ट्रेस एल्नाज नोरोज़ी हाल ही में मुंबई की गलियों में अपने बेहद ग्लैमरस और स्टाइलिश अंदाज़ में स्पॉट की गईं.कैमरे की चमक के बीच एल्नाज न सिर्फ कॉन्फिडेंट दिखीं, बल्कि उन्होंने पैपराज़ी से बड़ी ही गर्मजोशी से बातचीत भी की. उनका ये अंदाज़ फैंस को खूब पसंद आ रहा है.एल्नाज को वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स से खूब पहचान मिली थी