अजित पवार के निधन पर डिप्टी सीएम एकनाथ सिंदे ने दुख जताते हुए कहा कि उनका स्वभाव ऐसा था कि बाहर से लोग उन्हें कड़क समझते थे लेकिन दिल से वे बहुत नम्र और निर्मल थे. उन्होनें कई बार यह अनुभव किया और देखा भी. उनका जाना महाराष्ट्र के लिए बहुत बड़ा नुकसान है, जिसे पूरा नहीं किया जा सकता.