दुबई में टोल टैक्स देने के लिए न तो टोलबूथ पर रुकना पड़ता है और न लाइन लगती है. यहां SALIK नाम की टेक्नोलॉजी से गाड़ियों से अपने-आप टोल टैक्स कटता है. RFID टैग, स्कैनर और कैमरा की मदद से टोल वसूली और नियम उल्लंघन पर चालान भी अपने-आप हो जाता है. यह सिस्टम ट्रैफिक और पॉल्यूशन को कंट्रोल करने में बेहद असरदार है.