दुबई में डेन्यूब प्रॉपर्टीज द्वारा होस्ट की गई बिग बॉस-19 का सक्सेस पार्टी में सभी की मौजूदगी रही. इस मौके पर शो के विनर गौरव खन्ना ने अपनी प्रतिक्रिया दी और साझा किया कि 'मैनें बहुत समय बिताया मैंने और गार्डन में वॉक करके खुद को बेहतर महसूस किया. जब जिंदगी में मुश्किल होती है तो कुछ चीजें हमें सही दिशा में ले जाती हैं.'