माधुरी दीक्षित के पति डॉ. श्रीराम नेने का एक पुरानी वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल यूट्यूब पर रणवीर इलाहाबादिया संग बातचीत के दौरान डॉ. नेने से पूछा गया था कि वो यूएसए से भारत शिफ्ट होकर खुश हैं? इसपर उन्होंने कहा था नहीं. बता दें कि नेने और माधुरी की शादी 1999 में हुई थी. दोनों 2011 में भारत शिफ्ट हुए थे.