मुकेश और नीता अंबानी ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की और उनकी शपथ ग्रहण समारोह से पहले वाशिंगटन में आयोजित एक प्राइवेट रिसेप्शन में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में ट्रंप ने अतिथियों को संबोधित किया, जिसमें अंबानी दंपति भी मौजूद थे। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी उन चुनिंदा ग्लोबल लीडर्स में शामिल हैं जिन्हें इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के लिए इन्वाइट किया गया था।