अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को गंभीर चेतावनी दी है कि यदि ईरान गोलीबारी बंद नहीं करता है तो अमेरिका भी जवाबी कार्रवाई शुरू करेगा. ट्रंप की इस बयान के बाद ईरान के विदेश मंत्री खायम ने इसे सही नहीं ठहराया और कहा कि उनकी सरकार प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने और समझाने की कोशिश कर रही है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका और इजराइल मिलकर शांति की प्रक्रिया को बाधित कर रहे हैं.